बलिया: आरोपियों की धमकी से तंग आकर युवती ने नदी में लगाई छलांग

डीएन ब्यूरो

बलिया में छेड़खानी की मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़ित युवती ने नरही-बैरिया मार्ग स्थित मगई नदी की पुलिया से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवती को बचाते लोग
युवती को बचाते लोग


बलिया: (Ballia) छेड़खानी (Molestration) की मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़ित युवती (Victim Girl) ने नरही-बैरिया मार्ग स्थित मगई नदी (Magai River) की पुलिया से छलांग (jump) लगाकर आत्महत्या (Suicide Attempt) करने का प्रयास किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवती को स्थानीय युवकों ने तैरकर बचा लिया। सूत्रों की माने तो पीड़िता के भाई को छेड़खानी करने वाले आरोपी युवकों द्वारा धमकाया जा रहा था। जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें | बलिया: रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर युवती ने की आत्महत्या

छेड़खानी के बाद धमकी 

आपको बता दे कि नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की रविवार को लक्ष्मणपुर चट्टी से सामान खरीद कर अपने गांव जा रही थी। इसी बीच चार लड़के लड़की को जबरिया सागौन के बागीचे में लेकर चले गए। इसके बाद छेड़खानी करने लगे। लड़की ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। लड़की ने घर पहुंच कर परिजनों से आपबीती बताई तो लड़की के भाई अपनी दो बहनों को लेकर थाने पहुंचा और महाकाल ग्रुप के चार सदस्यों के खिलाफ शिकायत की। रविवार को परिजनों पर सुलह का प्रयास किया गया। लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। 

यह भी पढ़ें | बलिया: अपहृत युवती ने थाने पहुंचकर किया बड़ा खुलासा, कहा मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ

एक हिरासत में, तीन फरार

सोमवार को पुलिस ने एक लड़के को हिरासत में ले लिया। जबकि तीन फरार चल रहे थे। जिन्होंने पीड़ित युवती के भाई को धमकाने लगे। जिससे परेशान होकर युवती ने मंगई नदी में छलांग लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि आरोपी महाकाल ग्रुप बनाए हुए हैं। जिसके कई सदस्य हैं।










संबंधित समाचार