बलरामपुर: नवरात्रि की सप्तमी पर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे सीएम
जिले में नवरात्रि की सप्तमी को दो दिवसीय दौरे पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे। शक्ति आराधना के साथ के साथ ही करेंगे देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

बलरामपुर: चार अप्रैलनको दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचेंगे। जिले में वह सीधे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे, जहां उनका कार्यक्रम आरक्षित है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, नवरात्रि की सप्तमी को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने दी।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: डेढ़ किलो चरस बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट ने सुनाई यह सजा
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। एसपी विकास कुमार ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिले में मुख सड़कों की सौगात के बाद गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ने जिले को तीन बड़ी सौगात है। जिसके बाद मुख्यमंत्री का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: डीएम एसपी ने जांची मेला परिसर की व्यवस्थाएं, जाने कब से शुरू होगा मेला
कवायद लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री जिले को कोई और बड़ी सौगात दे सकते है। मुख्यमंत्री इस दौरान जिला प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते है।
पांच अप्रैल को शक्ति आराधना व गौ सेवा के पश्चात सीएम महाराजगंज जिले के लिए रवाना होंगे।