बलरामपुर: डीएम एसपी ने जांची मेला परिसर की व्यवस्थाएं, जाने कब से शुरू होगा मेला

डीएन ब्यूरो

शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में शुरू होने वाले राजकीय मेले की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने मंदिर सहित मेला परिसर का भ्रमण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम व एसपी
सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम व एसपी


बलरामपुर: जनपद बलरामपुर के भारत नपाल सीमावर्ती क्षेत्र तुलसीपुर मे स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले एक माह के मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, प्रशासन जहां मंदिर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था में लगा हुआ है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी शक्तिपीठ पर बैठक कर मेले के आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया था। मेले के लिए देश प्रदेश के कोने-कोने से दुकानें भी पहुंचनी शुरू हो गई हैं।

30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में लगने वाले राजकीय मेले को सकुशल,शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारी बैठक महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। 

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई , पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा एवं श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था,  चिकित्सीय सुविधा आदि की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में इस तरह मनाई गई नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती, पढ़िये ये रिपोर्ट

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मंदिर परिसर को 2 जोन एवं 12 सेक्टर में बांटा गया है। मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस फोर्स लगाई जाएगी।

डीएम ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

30 मार्च से शुरू हो रहे  चैत्र नवरात्रि मेले को सकुशल, भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

डीएम द्वारा रेलवे स्टेशन तुलसीपुर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: जिले में पहुंचे गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष, महोत्सव का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान किया जाए , श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त भी मौजूद रहे। 

एसपी ने किया निरीक्षण

एसपी विकास कुमार ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर सहित तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस  दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उनके साथ जीआरपी मंडल गोरखपुर के एसपी संदीप कुमार मीना भी मौजूद रहे।

एसपी ने निरीक्षण के दौरान मेला कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, बैरियर, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। 










संबंधित समाचार