बलरामपुर: दिल्ली के बाद अब बलरामपुर में बवाल, अवैध कोचिंग व लाइब्रेरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग, एबीवीपी ने फूंका पुतला
यूपी के बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली के राजेन्द्र नगर के कोचिंग संस्थान के विरोध में दिल्ली प्रसाशन का पुतला जला का विरोध दर्ज कराया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
बलरामपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा दिल्ली के राजेन्द्र नगर के कोचिंग संस्थान के विरोध में सिटी पैलेस चौराहे पर दिल्ली प्रसाशन का पुतला जला का विरोध दर्ज कराया। जिला संगठन मंत्री रितेश सिंह ने बताया दिल्ली में अनेक कोचिंग संस्थान सुरक्षा मानकों को पूरा किए बिना ही संचालित हो रहे हैं। बीते महीनों में कोचिंग संस्थानों में आग लगने सहित कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। जो दिल्ली सरकार की लापरवाही को उजागर करती हैं।
हम मांग करते है कि बिना किसी देरी के दिल्ली के कोचिंग संस्थानों और छात्रावासों के सुरक्षा मानकों की जांच की जाए और मानकों को पूरा करने वाले संस्थान को ही संचालन जारी रखने की अनुमति प्रदान की जाए।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पूर्व जिला सयोंजक अम्बुज भार्गव ने बताया केवल दिल्ली ही नही बलरामपुर में भी बड़ी संख्या में बिना किसी मान्यता व मानक के कोचिंग व लाइब्रेरी खुल रही है जिन पर जिला प्रशासन बिल्कुल चुप्पी साधे है। दिल्ली के राजेन्द्र नगर में एक यूपीएससी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से विद्यार्थियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।
हम इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले विद्यार्थियों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते है और दोषियों के प्रति कार्यवाही की मांग करते है। कॉलेज इकाई मंत्री शिवम दुबे ने कहा शिक्षा के व्यापरीकरण पर लगाम लगाई जाए। इस अवसर पर मंजीत, विकास, विरेंद्र, रोहन, भानू आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: मासूम को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरी जनता