बलरामपुर में तीन दिवसीय विकास मेला आज से, जानिये इसके बारे में सब कुछ
उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर 25 मार्च से लगने वाले मेले की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। समारोह पूर्वक आज मेले का उद्घाटन किया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: जिले में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए तीन दिवसीय विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 25 मार्च से 27 मार्च तक बड़ा परेड ग्राउंड में लगेगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की पिछले आठ सालों की प्रमुख उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: बलरामपुर में लगेगा तीन दिवसीय मेला, जानिये इसकी खास बातें
डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि इस मेले में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
बच्चों के लिए फूड कोर्ट और क्विज प्रतियोगिता
मेले में बच्चों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बच्चों और आम लोगों के लिए फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है। मेले में विभिन्न विभाग अपने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा जिले में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष गैलरी भी बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: बिना भेदभाव के शादी में दिया जाएगा अनुदान, पढ़े कितनी होगी सहयोग राशि
छह सत्रों में होगी विशेष चर्चा
डीएम ने बताया कि मेले में कुल 6 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में कृषि, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा और पेंशन, शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह मेला जिले के लोगों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को करीब से जानने और समझने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।