बलरामपुर के इस कॉलेज में छात्रों के चेहरे पर आई खुशी, किया गया सम्मानित

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर माडर्न इंटर कॉलेज कॉलेज में छात्रों को सम्मानित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छात्रा को सम्मानित करती शिक्षिका
छात्रा को सम्मानित करती शिक्षिका


बलरामपुर: बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी व प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तथा रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए। रिपोर्ट कार्ड पाते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: रिश्वतखोरों की खैर नहीं... अब सादे कपड़ों में घूमेगी एंटी करप्शन टीम

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह तोमर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद प्रबंधक व शिक्षकों ने कड़ी मेहनत कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।

कक्षा छह में अनंत शुक्ला ने प्रथम व अंशिका पाठक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा सात में निहारिका सिंह व शिवम तिवारी, कक्षा आठ में अवनी श्रीवास्तव व काजल मिश्रा, कक्षा नौ में शिवम शुक्ला व नैतिक श्रीवास्तव तथा कक्षा 11 में सृष्टि श्रीवास्तव व विवेक जायसवाल ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें | Balrampur News: होली के चलते बलरामपुर में पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर किए गए तगड़े इंतजाम










संबंधित समाचार