Balrampur News: होली के चलते बलरामपुर में पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर किए गए तगड़े इंतजाम

डीएन ब्यूरो

दंगा नियंत्रण अभ्यास, पेट्रोलिंग, एंटी रोमियो, बॉडर्र एरिया पेट्रोलिंग के साथ बलरामपुर पुलिस ने लोगो को दिलाया सुरक्षा का विश्वास। एसपी विकास कुमार ने जनता से की खास अपील, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

होली के चलते बलरामपुर में पुलिस अलर्ट
होली के चलते बलरामपुर में पुलिस अलर्ट


बलरामपुर। दो दिन बाद होली का पर्व है। ऐसे में  त्योहारों को लेकर बलरामपुर पुलिस सतर्क हो चुकी है। बाजारों से लेकर बॉर्डर एरिया तक पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आगामी होली के त्योहार को लेकर जनपदीय पुलिस ने खास तैयारी की है। साथ ही होली के दिन ही रमजान माह के जुम्मे की नमाज होने के कारण पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है।

दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास

 साथ ही  एसपी विकास कुमार के निर्देश में पुलिस ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास भी किया। इस दौरान एसपी ने ऐसे माहौल में किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। वही एसपी विकास कुमार ने बताया कि ऐसे माहौल से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को मॉक ड्रिल करवाया गया है। साथ ही दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की भी विस्तृत जानकारी दी गई है।

बॉर्डर एरिया पर बढ़ाई गई सतर्कता

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में इस बार अलग अंदाज में मनाई जायेगी होली

आगे एसपी विकास कुमार ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए बॉर्डर क्षेत्र पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि एसएसबी की टीम के साथ पुलिस टीम लगातार बॉर्डर क्षेत्र पर गश्त कर रही। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो।

सुरक्षा का भरोसा दिला रहा फ्लैग मार्च

एसपी विकास कुमार ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस कर्मी फ्लैग मार्च कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में अधिक पुलिस बल की आवश्यकता वहां अतिरिक्त बल भेजा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर लगातार पुलिस के जवान मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी सर्कल के क्षेत्राधिकारी भी अपने अपने क्षेत्र में लगातार बने हुए है।

एंटी रोमियो की भी हुई तैनाती

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: लाखों की नशे की खेप चढ़ी पुलिस के हत्थे, ऐसे पकड़े गये तस्कर

एसपी ने बताया कि जिन जगहों पर एंटी रोमियो टीम की आवश्यकता थी उन्हें वहां लगाया गया है। शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, मार्केट सहित अन्य जगहों पर सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए गए है। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

एसपी ने किया अपील

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जिलेवासियों से शांति पूर्ण माहौल में त्योहारों को मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। ऐसे कृत्य करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे। उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से शांति पूर्ण माहौल में त्यौहारों मनाने की अपील की है। 










संबंधित समाचार