बलरामपुर: एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेटों ने शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर के एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेटों ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के उद्देश्य से थीम सांग "बनेगा देश महान, जब वोट करेंगे हम" जारी कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एन सी सी कैडेटों ने शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान
एन सी सी कैडेटों ने शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान


बलरामपुर: एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेटों ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के उद्देश्य से थीम सांग "बनेगा देश महान, जब वोट करेंगे हम" जारी कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पांडेय के निर्देशन एवं महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में महाविद्यालय के एन सी सी केडेट अंडर ऑफिसर स्नेहा सिंह व एक्स कैडेट मोहम्मद कलीम की टीम ने  महाविद्यालय में मतदाताओं को जागरूक व युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता पर थीम सांग "आज चल पड़े हैं, हम सब के कदम, बदलने भाग्य देश का ,निकल पड़े हैं हम,बनेगा देश महान,जब वोट करेंगे हम गीत जारी किया है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में 'मतदाता जागरुकता रथ' बना आकर्षण का केन्द्र

इस दौरान कैडेटों के प्रयास की सराहना करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में युवा मतदाता जो पहली बार वोट देने का अवसर प्राप्त कर रहा है वह बहुत उत्साहित है।

आप सभी का कर्तव्य है कि युवा मतदाताओं की इस उत्साह को बनाये रखते हुए उन्हें वोटिंग के दिन मतदान के रूप में परिवर्तित कराना लक्ष्य होना चाहिये। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बताया कि कैडेटों का प्रयास काफी सार्थक साबित होगा और यह कैडेट्स इसे नगर के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर थीम सांग के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे, नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करने में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग

थीम सांग प्रस्तुत करने वालों में   हर्षिता, अंशू वर्मा,निशी गुप्ता, मिथलेश यादव,राशि, वीरेन्द्र कुमार, विनय पाण्डेय, प्रियांशु ओझा,मुकेश कुमार, अजय तिवारी व अनिल निषाद सम्मिलित हैं।










संबंधित समाचार