Balrampur News: पड़ोसी ने हत्या के इरादे से 2 साल के बच्चे का किया अपहरण, जानें शातिर के घर तक कैसे पहुंची पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला थाने की पुलिस ने मासूम को शातिर के घर से छुड़ाया। शातिर के घर तक कैसे पहुंची पुलिस जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

पुलिस की हिरासत में घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त
पुलिस की हिरासत में घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त


बलरामपुरः उतरौला थाने की पुलिस ने चोरी किए गए दो वर्षीय बच्चे को एक अभियुक्त के घर से बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को अभियुक्त के घर से गंडासा और छूरी भी बरामद हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को कोतवाली उतरौला बिन्दु पत्नी विष्णु ने तहरीर दी कि उनका दो वर्षीय पुत्र अनमोल बरामदे में खेल रहा था।

यह भी पढ़ें | Crime in Balrampur: सुनसान रास्तों पर चलते हैं तो पढ़ें ये खबर, जानिये ये खौफनाक घटना

दोपहर लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर उन्हीं के घर के सामने रहने वाला लक्ष्मी नारायन बच्चे को बरामदे से उठा कर भाग गया है। उसने बच्चे को अपने घर की डेहरी में छुपा रखा है।

डेहरी में बेहोश मिला मासूम
पीड़ित परिवार ने बताया कि मासूम बच्चे की मां तलाश में गुहार लगा रही थी। जिसे सुनकर गांव वाले एकत्र होने लगे। परिजनों को संदेह होने पर वह गांव वालो के साथ लक्ष्मी नारायन के घर में घुस गए। जहां लक्ष्मी नारायन अभी डेहरी के पास जाने से रोक रहा था।

यह भी पढ़ें | यूपी का टॉप-10 गैंगस्टर और पूर्व MLA का भूमाफिया साथी गिरफ्तार

जिसपर डेहरी खोल कर देखने पर बच्चा डेहरी के अंदर बेहोश अवस्था में मिला। जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया की मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही पर गंडासा और छूरी भी डेहरी के पास से बरामद किया है। वहीं बच्चे को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

हत्या के नियत से लाया था बच्चा
लक्ष्मी नारायन ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे की हत्या करने की नियत से उसे वहां से उठाया था। लेकिन बच्चे के परिजन व गांव वाले बच्चे के तलाश में जुट गए थे। जिसमें मैने डर कर बच्चे को डेहरी में मैने बंद कर दिया था।










संबंधित समाचार