बलरामपुर: नवरात्रि पर देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंची नेपाल से पीर रतन नाथ की यात्रा, भव्य स्वागत, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

जनपद बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ पर नवरात्रि के पंचमी तिथि को नेपाल से आने वाली पीर रतन नाथ की यात्रा शक्तिपीठ पहुंची जहां हजारों श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलरामपुर: देवीपाटन शक्तिपीठ पर नवरात्रि के पंचमी तिथि को नेपाल से आने वाली पीर रतन नाथ की यात्रा शक्तिपीठ पहुंची, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में बड़ी संख्या में नेपाली महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में अमृत कलश हाथ में लिए चल रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारत नेपाल के मैत्री,धर्मिक व सांस्कृतिक सम्बन्धो को मजबूत करती यात्रा दांग जिले से  बाबा रतन नाथ आश्रम से चलकर  पंचमी तिथि को देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंची। पंचमी से लेकर नवमी तिथि तक देवी पूजन का पूरा  कार्य बाबा रतन नाथ के अनुयाई करेंगे।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: बिजलेश्वरी देवी मन्दिर में नवमी के दिन जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए मन्दिर से जुड़ी कुछ खास बातें

मंदिर के पौराणिक इतिहास के अनुसार देवी तपस्या से प्रसन्न होकर मां पाटेश्वरी से उन्हें पंचमी से नवमी तक मंदिर आकर स्वयं पूजन करने का वरदान प्राप्त हुआ था, प्राचीन काल से चली आ रही यात्रा को बाबा रतन नाथ के मोक्ष प्राप्ति के बाद उनके अनुयाई लेकर आते हैं।

पीर रतन नाथ की यात्रा ना सिर्फ धार्मिक भावनाओं को मजबूत करता है बल्कि दोनों देशों के रोटी बेटी के रिश्तो सहित आत्मीय संबंध व रिश्तो को भी मजबूती प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों के बाशिंदों के लिए वरदान साबित हाे रहा है 'ऑपरेशन कवच'

जनपद व गैर जनपद के हजारों लोग नवरात्रि में इस यात्रा का इंतजार करते हैं और यात्रा दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि भारत और नेपाल का सांस्कृतिक धार्मिक और आत्मीय संबंध सदियों से रहा है।










संबंधित समाचार