बलरामपुर: ग्राम धुसाह में किया सीता जन्मोत्सव का शानदार आयोजन
जानकी नवमी के अवसर पर धुसाह ग्राम में सीता जन्मोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों ने इस आयोजन में शिरकत की और प्रभु श्रीराम व जानकी माता की पूजा की। पूरी खबर..
बलरामपुर: जिले में जानकी नवमी के अवसर पर ग्राम धुसाह के श्री राज भवन में सीता माता के भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजक रासबिहारी शुक्ल ने कहा कि यहाँ पर अयोध्या धाम की तरह सारे उत्सव पारंपरिक रूप से मनाये जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: परिवार परामर्श केंद्र की मुहिम लायी रंग, 4 दंपती एक साथ रहने को राजी
इस मौके पर डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि भगवान श्री राम का जन्मोत्सव पूरे भारत में धूमधाम से मनता है लेकिन माता जानकी का जन्मोत्सव वही लोग मना पाते हैं, जिन पर भगवान राम की विशेष कृपा होती है। इस अवसर पर मंगलबाबू, सनंन्दन पाण्डेय, कमलेश त्रिपाठी, निशान्त चौहान, महेश तिवारी, गुलाब सिंह, प्रत्यूष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: जागरूकता रैली में सभी से योग अपनाने की अपील