बलरामपुर: जमीन के विवाद को लेकर जेठ-जेठानी ने की थी पूजा की हत्या
बुधवार को पुलिस ने पूजा देवी हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड को मृतका के जेठ और जेठानी ने ही अंजाम दिया था। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
बलरामपुर: थाना कोतवाली देहात के चौका खुर्द में 29 अप्रैल को हुई विवाहिता पूजा की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में मृतक पूजा के जेठ कर्ताराम यादव व जेठानी मीना देवी को गिरफ्तार लिया है। 15 बीघा जमीन का विवाद इस हत्या का कारण बना।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पूजा पत्नी सीताराम निवासी चौकाखुर्द थाना कोतवाली देहात की गला दबाकर हत्या की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक संजय नाथ तिवारी द्वारा करते हुए आज सुबह 5 बजे ग्राम खड़उवा के पास सड़क पर नामित अभियुक्त कर्ताराम यादव पुत्र राम सूरत व उसकी पत्नी मीना देवी पत्नी कर्ताराम यादव निवासी चौकाखुर्द को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने नई गैर-लाभकारी पहल 'सेवा' शुरू की
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि साड़ी से कपड़ा फाड़कर कपड़े की रस्सी बनाकर पूजा के गले को कस कर हत्या की गयी। बचा हुआ शेष कपड़ा छिपाकर अपने घर में रख दिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर वह कपड़ा भी बरामद कर दिया गया। अभियुक्तों ने जमीन के लालच में ही इस हत्या को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुधवार से शुरू होगा