बलरामपुर: पुलिस ने हटाया अवैध अतिक्रमण, व्यापारियों और अधिकारियों में झड़प

डीएन संवाददाता

जिले में सोमवार को प्रशासन ने बाजार के मुख्य मार्गों से अवैध अतिक्रमण हटाया। इस दौरान व्यापारियों और अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों के बीच झड़प भी हुई। पूरी खबर..



बलरामपुर: जिले में सोमवार को नगर के मुख्य चौराहे वीर विनय चौक से होते हुए प्रमुख स्थानों झारखंडी,पीपल तिराहा व पहलवारा में पैदल गस्त के दौरान अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान एसडीएम सदर अरूण कुमार गौड़ व क्षेत्राधिकारी सदर ओपी सिंह मौजूद रही।  

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: अनिल हत्याकांड का खुलासा, झगड़े में गला दबाने से हुई मौत

अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों और अधिकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि बड़ी दुकान वालों को अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था। वहीं छोटी दुकान के मालिकों को दुकान हटाने का समय नहीं दिया गया था।  

यह भी पढ़ें | अखिलेश: भाजपा यूपी में बाजी हार गई है

अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका परिषद के ईओ राकेश जायसवाल, नगर कोतवाल उपेंद्र राय, देहात कोतवाल संजय नाथ तिवारी, यातायात प्रभारी रविंद्र कुमार, विद्युत जेई प्रशान्त तिवारी, सभासद मंटू सिंह, पीडब्लूडी के अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।










संबंधित समाचार