अपर पुलिस अधीक्षक की बड़ी पहल, व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर की बैठक
बलरामपुर पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा का पाठ पढ़ाया है। बैठक कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट पुलिस ने व्यापारियों से क्या की अपील, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
व्यापारियों को दी गई सलाह
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: लाखों की नशे की खेप चढ़ी पुलिस के हत्थे, ऐसे पकड़े गये तस्कर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में व्यापारियों को सलाह दी गई कि वे अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों पर कम से कम दो सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके।
व्यापारियों को दिए निर्देश
यह भी पढ़ें |
Balrampur: चोरी का माल नेपाल में बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीन बैट्री बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करें और न ही किसी और को करने दें। इससे न सिर्फ आम जनता को सुविधा होगी बल्कि व्यापारियों को भी लाभ होगा। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि बलरामपुर पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। किसी भी तरह की परेशानी या आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से मदद लेने की अपील भी की गई।