Balrampur : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में नए डीन की नियुक्ति

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर एमएलके महाविद्यालय के प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र को मिली बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग का डीन बनाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय


बलरामपुर : महारानी लाल कुंवरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलरामपुर के बीएड विभाग के प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय का डीन नियुक्त किया गया है। प्राचार्य प्रो. जे. पी. पांडे ने प्रो. मिश्र की नियुक्ति को महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह नियुक्ति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कविता शाह द्वारा की गई। प्रो. श्रीप्रकाश मिश्र का कार्यकाल पत्र निर्गमन की तिथि से तीन वर्ष या अधिवर्षता आयु पूर्ण होने तक रहेगा। नियुक्ति की घोषणा कुल सचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई। 

उनकी इस नियुक्त पर एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में शिक्षा संकाय न केवल उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण बनाएगा, बल्कि शिक्षकों और छात्रों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय भी लेगा। प्रो. श्रीप्रकाश मिश्र की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, स्टाफ, और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: हर्ष का बड़ा कारनामा, किया IIT JAM परीक्षा क्वालीफाई

40 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित

प्रो. श्रीप्रकाश मिश्र ने अपनी उच्च शिक्षा और डॉक्टरेट की उपाधि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। उनके अब तक 40 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही, उनकी 6 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।

शिक्षा और शोध में श्रीप्रकाश  मिश्र की खास पहचान

यह भी पढ़ें | DN Exclusive बलरामपुर: बाढ़ से बचाव के लिये एमएलटीडी बांध के उच्चीकरण में घोर लापरवाही, प्रशासन उदासीन

प्रो. श्रीप्रकाश मिश्र  के निर्देशन में चार शोधार्थी पीएचडी पूरी कर चुके हैं और तीन शोधरत हैं। उनकी उपलब्धियों में काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया "उत्कृष्ट शिक्षक" सम्मान और स्मार्ट प्रोजेक्टर के लिए एक पंजीकृत पेटेंट शामिल हैं। 

 










संबंधित समाचार