बलरामपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का किया खुलासा, शातिर चोरों को दबोचा

डीएन ब्यूरो

कोतवाली नगर की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त


बलरामपुर : प्रदेश भर में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चोरों के बुलंद हौसलों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अब फिर एक बार चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय की जब पीड़ित शमीम अहमद ने कोतवाली नगर में तहरीर दी कि उसकी अपाचे मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलरामपुर पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बिजलीपुर राप्ती नदी के पास से दो आरोपियों समीर उर्फ छोटू और प्रभुनाथ उर्फ दिनेश को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी भगनू और जनाब उर्फ साहिल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसे लखनऊ में बेचने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें | पीएम आवास योजना के लिए पात्र परिवारों का हुआ सर्वे, सामने आई चौंकाने वाली अपडेट

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अविरल शुक्ला, हेड कांस्टेबल सभाजीत यादव, जितेंद्र यादव और कांस्टेबल अभिनेश त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।










संबंधित समाचार