बलरामपुर: स्काउट-गाइड प्रशिक्षुओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन
एमएल महाविद्धालय में चल रहे स्काउट-गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रशिक्षु छात्रो को राष्ट्र सेवा का संकल्प भी दिलवाया गया।
बलरामपुर : शहर में एमएल महाविद्धालय द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण पाने वाले छात्रो को तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रशिक्षुओं को स्कार्फ़ व फूलो की माला पहनाकर भी उनके प्रशिक्षण के दौरान मुख्य बिंदुओं पर चर्चा भी की गई।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में सीएम योगी के सख्त आदेश, प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ न करें भेदभाव
इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर उमा शंकर सिंह ने अग्नि को साक्षी मानकर प्रशिक्षुओं को राष्ट्रसेवा के हित मे काम करने की शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ आर के पाण्डेय ने समारोह मे शिरकत की। कार्यक्रम मे डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ ए के सिंह, उमा शंकर सिंह, डॉ उषा सिंह, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ देवेंद्र चौहान, अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ प्रखर त्रिपाठी, साधना सिंह सहित अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: सर्राफा व्यापारी से डकैती की घटना का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार