Bangladesh Violence: ढाका में तख्तापलट के बाद दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्तापलट हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई
बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई


नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद पूरी स्थिति पर भारत सरकार भी नजर बनाए हुए है। हालातों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां, पीसीआर की गस्त बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई है।

यह भी पढ़ें | Security Tightened at Bangladesh Embassy: ढाका में तख्तापलट के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली, बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बांग्लादेश में सोमवार को तख्तापलट हो गया। पड़ोसी देश में इतनी जल्दी हालात रक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों की वजह से बदले हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया है। उनके भारत में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली: ईदगाह पार्क में लक्ष्मीबाई मूर्ति को लेकर बवाल, भारी सुरक्षा के बीच नमाज

राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में, सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने कहा कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी। कई रिपोर्टों के अनुसार, हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़कर चली गई हैं। एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की सड़कों पर रविवार को भीषण झड़पें हुईं, जिसमें मरने वालों की संख्या कम से कम 300 हो गई। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।










संबंधित समाचार