Delhi: अक्षरधाम मंदिर के पास ड्रोन जब्त, बांग्लादेशी महिला से पूछताछ
पुलिस ने यहां अक्षरधाम मंदिर के समीप उड़ रहा एक ड्रोन जब्त कर लिया और इसे उड़ा रही एक बांग्लादेशी महिला से पूछताछ की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: पुलिस ने सोमवार को यहां अक्षरधाम मंदिर के समीप उड़ रहा एक ड्रोन जब्त कर लिया और इसे उड़ा रही एक बांग्लादेशी महिला से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पूर्वी दिल्ली में स्थित मंदिर के पास ड्रोन के बारे में सूचना मिलने पर नजदीकी मंडावली थाने का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और पाया कि एक बांग्लादेशी महिला इसे ‘‘गैरकानूनी’’ तरीके से उड़ा रही थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में बदले के लिए युवक की हत्या, महिला समेत दो गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महिला ने अपना नाम मोमो मुस्तफा (33) बताया है और वह ढाका की रहने वाली है। उसने दावा किया कि वह बांग्लादेश में फोटोग्राफी का कारोबार करती है और मई से छह महीने के पर्यटक वीजा पर भारत में है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला समेत उसके दो बच्चों की घर के अंदर हत्या, पति फरार