Barabanki News: होली से पहले मजदूरों की खुशी में भंग, सरकार ने अभी तक नहीं किया मजदूरी का भुगतान

डीएन संवाददाता

होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में सभी होली पर्व की तैयारी में जुटे हुए है, लेकिन यूपी के बाराबंकी में मजदूरों की खुशी में भंग पड़ चुका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

सरकार ने अभी तक नहीं किया मजदूरी का भुगतान
सरकार ने अभी तक नहीं किया मजदूरी का भुगतान


बाराबंकी: हिन्दुत्व की सरकार और हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्योहार होली है। लेकिन सरकार ने बिजली मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। मजदूरों का त्योहार कैसे मनेगा योगी सरकार को चिंता नहीं है। उक्त बात उ प्र बिजली कर्मचारी संघ के संरक्षक रणधीर सिंह सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग मजदूरों को भुगतान नहीं कर पा रहा है। भुगतान तिथि सात तारीख निकल चुकी है।

अभी तक नहीं मिला मजदूरी भुगतान

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में गांजा-भांग तस्करी का भंडाफोड़, वकील समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

इसके विपरीत सरकार निजीकरण का टेंडर खुले बगैर सम्पत्ति की लिस्ट बनाने के लिए कमेटी का गठन कर चुकी है। निजीकरण के बाद ग्रामीण व कृषि क्षेत्र को बिजली मिलना सम्भव नहीं है। चौबीस सौ करोड़ रुपये सलाहकारों को दिए जा चुके हैं लेकिन सलाह कुछ नहीं है। सरकार बिजली कंपनियों को बेचने में शीघ्रता कर रही है शीघ्रता माल्या के भागने की गति से भी तेज है। बिजली कर्मचारी संघ मांग करता है कि होली के पूर्व मजदूरी भुगतान न की गई तो होली के दिन आंदोलन होगा।

प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य परवीन कुमार लालजी वर्मा पवन कुमार अमरेश शर्मा आशीष यादव रोहित कुमार विशाल वर्मा मुकेश शर्मा अनिकेत वर्मा धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि प्रमुख बिजली कर्मचारी नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | करोड़ों खर्च के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी, डीएम ने दिया आदेश










संबंधित समाचार