Mainpuri Crime: सर्राफा दुकान से 2 लाख के आभूषण लेकर फरार युवक, CCTV में कैद हुई घटना
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवक ज्वेलर्स की दुकान से 2 लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर फरार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लूटपाट का मामला सामने आया है। दरअसल, थाना भोगांव क्षेत्र में स्थित घंटाघर चौराहे पर सोमवार को मोहन ज्वेलर्स से एक युवक 2 लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पूरी घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, युवक आभूषण खरीदने के बहाने दुकान पर आया और मौका मिलते ही जेवर लेकर भाग निकला। इसके बाद ज्वैलर्स मालिक के शोर मचाने पर अन्य व्यापारी एकत्र हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने तुरंत थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित ने बताया कि चोरी गए 5 पैंडल का वजन करीब 22 ग्राम है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले भी यह युवक ज्वैलरी खरीदने आया था, लेकिन उस दिन उसने बजट नहीं होने की बात कही। बदमाश सुबह से दुकान के आसपास रेकी कर रहा था।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri News: शराब के नशे में पति ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
एसपी मैनपुरी विनोद कुमार का बयान
एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि मोहन ज्वेलर्स पर एक अज्ञात युवक आया और उनसे ज्वैलरी खरीदने की बात करने लगा। इस बीच जैसी ही ज्वैलर्स मालिक मोहन लाल की नजर चूकी, वह युवक दुकान से लाखों रुपये के 5 सोने के पैंडल लेकर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी है।
व्यापारियों में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय सर्राफा व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। व्यापारी संघ ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri News: सैन्य अस्पताल के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: