Road Accident in Basti: रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे छावनी क्षेत्रा चौकड़ी टोल प्लाजा के पास अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर से एक की मौत तथा पांच लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर
रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर


बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे छावनी क्षेत्रा चौकड़ी टोल प्लाजा के पास अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर से एक की मौत तथा पांच लोग घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के छावनी थाना क्षेत्र के पास अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें | बस्ती में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 17 बच्चे घायल

हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअफ वाहन

पिकअप में सवार खलासी सनी यादव पुत्र झल्लू यादव निवासी आशापुर देवकाली बाईपास थाना अयोध्या कोतवाली को गम्भीर चोटे आईं और ड्राइवर लालू यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी आशापुर देवकाली बाईपास थाना अयोध्या कोतवाली घायल बताये जा रहे हैं। 

खलासी को गम्भीर देख नजदीकी अस्पताल सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो द्वारा खलासी सनी यादव को मृत्यु घोषित कर दिया गया। जबकि रोडवेज बस में सवार पांच लोगों का सीएचसी हर्रैया में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने दुर्घटना ग्रसित वाहनों को सड़क से किनारे से हटवाया।

यह भी पढ़ें | देवरिया में नहीं थम रहे सड़क हादसे, चार लोगों की दर्दनाक मौत










संबंधित समाचार