देवरिया में नहीं थम रहे सड़क हादसे, चार लोगों की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

देवरिया में हादसों में मौत होने का सिलसिला थमने नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर दो युवकों की मौत के बाद दो और लोगों की मौत से जनपद में हादसों में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


देवरिया: जनपद में सड़क हादसों में मौत होने का सिलसिला थमने नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर दो युवकों की मौत के बाद दो और लोगों की मौत से जनपद में हादसों में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

पहली घटना 

यह भी पढ़ें | बलिया: बारात में शामिल होने जा रहे तीन युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत

जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के  हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई।  यह घटना मंगलवार की दोपहर बाद  उस वक्त हुई जब मध्य प्रदेश के विलासपुर का निवासी मुन्ना राम( 20) एक ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर ले जा रहा था। इसी दौरान इंगुरी सराय गांव के समीप ट्राली  का टायर फट गया। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होने से चालक  जान बचाने के कूदने के दौरान ट्रैक्टर के नीचे खुद आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।

दूसरी घटना

यह भी पढ़ें | Road Accident in Mau: मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, घर लौट रहे दो लोगों की मौत

जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर ग्राम पननहां के पास हुई। चद्रभूषण निषाद 50 पुत्र राम पति गौरी बाजार से रुद्रपुर की तरफ बाइक से जाते समय पननहा का समीप ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक चद्रभूषण निषाद किसान था।










संबंधित समाचार