बस्ती: स्पेशल टास्क फोर्स ने तस्कर के कब्जे से छुड़वाये सैकड़ों संरक्षित पक्षी, जानें कैसे सफल हुआ बड़ा ऑपरेशन
यूपी के बस्ती में स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर संरक्षित सैकड़ों पक्षी बरामद करते हुए आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर संरक्षित प्रजाति के वन्यजीवों व उनके अंगों की तस्करी करने वाले तस्कर को जनपद बस्ती के राम जानकी मार्ग पर रानीबगिया के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से संरक्षित प्रजाति के 505 पक्षी बरामद हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वन्य जीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो (WCCB)की पहल पर एसटीएफ पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में वन्यजीवों एवं संरक्षित प्रजाति के जीवों एवं उनके शारीरिक अंगों की तस्करी करने वाले गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ प्रमेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में काम कर रही टीम को सूचना मिली कि जनपद बस्ती में वन्यजीवों एवं संरक्षित प्रजाति के जीवों का अवैध व्यापार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के बस्ती में पत्नी का हत्यारोपी पति गिरफ्तार
सूचना मिलने के एसटीएफ की एक टीम ने जनपद बस्ती पहुँचकर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राम जानकी मार्ग से संरक्षित प्रजाति के पक्षियों को अवैध व्यापार के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर टीम ने क्षेत्रीय वन अधिकारी व उनकी टीम को साथ लेकर रात करीब 8 बजे रामजानकी मार्ग, रानीबगिया के पास, हर्रैया से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से 505 पक्षी व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद प्रतिबन्धित पक्षियों को लेकर जौनपुर जा रहा था। प्रतिबन्धित पक्षियों की तस्करी का काम वह पिछले कई वर्षों से कर रहा है।