यूपी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से करोड़ों की ठगी, STF ने वांछित अभियुक्त को बस्ती से किया गिरफ्तार
बेरोजगार नवयुवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने के मामले में वांछित अभियुक्त को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रूपये की ठगी करने के मामले का यूपी एसटीएफ ने पर्दाफाश कर लिया। एसटीएफ ने इस मामले में वांछित अभियुक्त समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी को गिरफ्तार किया। इस शातिर को गुरूवार को यूपी के बस्ती जनपद से गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह के कुछ अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
बस्ती के कटेश्वर पार्क से गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्त समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी पुत्र जमीरूल हक अंसारी मूल रूप से मुरलीजोत, पुरानी बस्ती, थाना कोतवाली बस्ती, जनपद बस्ती का रहने वाला है। समीऊल हक को कटेश्वर पार्क, गाँधीनगर, जनपद बस्ती से कल गुरूवार को दबोचा गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धन उगाही करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार
गिरफ्तारी की कहानी
एसटीएफ को उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोहों के सम्बन्ध में सूचनाएं और शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। इस गोरखधंधे में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसटीएफ ने एक टीम का गठन किया गया था। एसटीएफ द्वारा इसी क्रम में 21-04-2022 को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के कथित निजी सचिव अरमान खान व उसके 04 साथियों फैजी, असगर, विशाल, अमित को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। इन अभियुक्तों से पूछताछ में समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी का नाम प्रकाश में आया था।
मुखबिर की सूचना आई काम
वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिये एसटीएफ की एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का वांछित अभियुक्त समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी जनपद बस्ती मे मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम मुखबिर के साथ उसके बताये गये स्थान पर पहुंची और अभियुक्त समीऊल हक अंसारी उर्फ सैफी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने हथियार तस्करों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़, अवैध हथियार फैक्ट्री का भी पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार
अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्त समीऊल हक अंसारी के खिलाफ थाना हजरतगंज, कमिश्नरेट लखनऊ में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही एसटीएफ यूपी लखनऊ द्वारा की जा रही है।