इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मिलेगी बैटरी अदला-बदली की सुविधा, जानिये पूरी योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा अवसंरचना एवं सेवा प्रदाता कंपनी सन मोबिलिटी ने खाद्य आपूर्ति के ऑनलाइन मंच जोमेटो को सेवाएं प्रदान करने के लिए उसके साथ एक साझेदारी की है।

जोमेटो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सन मोबिलिटी देगी बैटरी
जोमेटो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सन मोबिलिटी देगी बैटरी


नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा अवसंरचना एवं सेवा प्रदाता कंपनी सन मोबिलिटी ने खाद्य आपूर्ति के ऑनलाइन मंच जोमेटो को सेवाएं प्रदान करने के लिए उसके साथ एक साझेदारी की है।

इस करार के तहत कंपनी अगले दो वर्ष तक जोमेटो को 50,000 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के बेड़े के लिए बैटरी अदला-बदली समाधानों की पेशकश करेगी और शुरुआत में इस बेड़े को राष्ट्रीय राजधानी में उतारा जाएगा।

यह भी पढ़ें | एमजी मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी जातीय ये बड़ी उम्मीद, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने एक बयान में कहा कि जोमेटो के मंच से जुड़े अंतिम छोर तक आपूर्ति करने वाले साझेदारों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें अपने दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदली के सुविधाजनक एवं किफायती समाधान मिल सकेंगे।

सन मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनंत बड़जात्या ने एक बयान में कहा कि जोमेटो के साथ हुआ करार टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल परिवेश बनाने के कंपनी के लक्ष्य को पाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने बताया कि इससे कंपनी के कार्बन उत्सर्जन में बड़ी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें | गोगोरा ने अपने इलेक्ट्रिक स्मार्टस्कूटर को बढ़ावा देने के लिए की ये खास साझेदारी










संबंधित समाचार