पैसा खर्च कीजिये और घर बैठे लीजिये लजीज भोजन का आनंद

डीएन ब्यूरो

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमेटो ने घर जैसा भोजन अपलब्ध कराने के लिये ‘एवरीडे’ नाम से सेवा शुरू की है। इसके तहत उसके साझेदार घरों में भोजन बनाने वाले खानसामों से संपर्क स्थापित करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जोमेटो, ‘एवरीडे’ नाम से सेवा शुरू की
जोमेटो, ‘एवरीडे’ नाम से सेवा शुरू की


नयी दिल्ली: ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमेटो ने घर जैसा भोजन अपलब्ध कराने के लिये ‘एवरीडे’ नाम से सेवा शुरू की है। इसके तहत उसके साझेदार घरों में भोजन बनाने वाले खानसामों से संपर्क स्थापित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने ब्लॉग पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘जोमेटो एवरीडे आपको अपने घर के करीब लाएगा, वह आपको ऐसा भोजन उपलब्ध करवाएगा जिससे आपको घर जैसा महसूस हो।’’

यह भी पढ़ें | कर्मचारियों को दी जाने वाली इन सेवाओं पर लगेगा 18 प्रतिशत जीएसटी, पढ़ें जरूरी अपडेट

उन्होंने आगे बताया, ‘‘हमारे भोजन साझेदार ‘होम-शेफ’ (खानसामा) के साथ मिलकर काम करेंगे। ये खानसामे आपको घर जैसा, परिपूर्णता से भरा भोजन किफायती दामों पर बस कुछ मिनटों में उपलब्ध करवाएंगे और हर व्यंजन बहुत प्यार और देखरेख के साथ बनाएंगे।’’

गोयल ने बताया कि जोमेटो एवरीडे अभी केवल गुरुग्राम में और यहां के भी चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘ताजा भोजन सिर्फ 89 रुपये में लिया जा सकता है।’’

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी से मांगा मुलाकात का वक्त मांगा, जानिये किस मुद्दे होगी बातचीत










संबंधित समाचार