Sourav Ganguly: BCCI प्रसीडेंट और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रसीडेंट सौरव गांगुली की तबीयत अचानक खराब हो गयी है, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बीसीसीआई के प्रसीडेंट और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत अचानक खराब हो गयी है, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर है। बताया जाता है कि गांगुली को शनिवार सुबह अपने घर के जिम में वर्कआउट  के दौरान सीने में दर्द हुआ। इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया गया।

ताजा जानकारी के मुताबिक अस्पताल के सूत्रों ने पुष्टि की है कि 48 वर्षीय सौरव गांगुली को एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया है कि सौरभ गांगुली को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। गांगुली को एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा। हालांकि इन रिपोर्टों में डॉक्टर्स के हवाले ये यह भी कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | UP के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, CM योगी ने लखनऊ PGI पहुंचकर जाना हालचाल










संबंधित समाचार