Saurav Ganguly: BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली की सर्जरी सफल, अभी निगरानी में रहेंगे दादा, जानिये मेडिकल बुलेटिन
शनिवार को जिम में वर्कआउट के दौरान तबियत बिगड़ने के कारण कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराये गये बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली की सफलतम सर्जरी की गयी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
कोलकोता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली को कल शनिवार को तबियत खराब होने के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराये गये थे, जहां उनके दिल का छोटा सा ऑपरेशन किया गया। सौरव गांगुली के फैंस और समूचे खेल जगत के लिये यह बड़ी खुशखबरी है कि गांगुली का यह छोटा से ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। हालांकि वे अभी डॉक्टरों की गहन निगरानी में ही रहेंगे।
शनिवार को जिम में वर्कआउट के दौरान तबियत बिगड़ने के कारण सौरव गांगुली को को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। तब उनके सीने में दर्द था और माथा भारी लग रहा था। उन्हें चक्कर आने की भी शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें |
Sourav Ganguly: BCCI प्रसीडेंट और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
परीक्षण में डॉक्टरों ने पाया कि सौरव गांगुली के तीन आर्टरी में ब्लॉकेज है। छोटे से ऑपरेशन के बाद इसे ठीक कर दिया गया है।शनिवार को डॉक्टरों ने सौरव गांगुली की Right coronary artery में स्टेंट लगाया है। अस्पताल में डॉ सरोज मंडल, डॉ सौतिक पंडा और डॉ सप्तर्षि बासु गांगुली का इलाज कर रहे हैं।
आज सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सौरव गांगुली की तबीयत स्थिर है। कल 3 बजे के करीब उनका दिल का छोटा सा ऑपरेशन किया गया था। इस वक्त सौरव डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं।
यह भी पढ़ें |
सहवाग के बाद अब दिग्गज ने माना, भारत जीत सकता है 2019 का वर्ल्ड कप