Delhi Assembly Polls: दिल्ली में झुग्गी राजनीति, झुग्गीवासियों ने खोली नेताओं की पोल
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आप दोनो पार्टियों में झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले वोटर्स को लुभाने की होड़ लगी हुई हैं। देखे डाइनामाइट न्यूज़ पर झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले वोटर्स की असल राय।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आप दोनो पार्टियों में झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले वोटर्स को लुभाने की होड़ लगी हुई हैं। इसी कड़ी में दोनो ही पार्टियों की तरफ से झुग्गी-बस्तियों के दौरे शुरु हो गये हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के साथ जंगपुरा विधानसभा स्थित सुंदर नर्सरी (जेजे कैंप) झुग्गी में मंगलवार रात प्रवास किया। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी दो साल में 2 लाख झुग्गियां उजाड़ चुकी है, जबकि केजरीवाल झुग्गी में रहने वाले लोगों को सम्मान का जीवन दे रहे हैं। जिन झुग्गियों को इन्होंने उजाड़ा, उनमें भी इन्होंने झुग्गी सम्मान यात्रा निकाली थी, लेकिन दो महीने बाद बुलडोज़र भेज दिये थे। अब बीजेपी जिन झुग्गी वालों के पास गई है, कल बुलडोज़र भेजकर उनको भी उजाड़ेगी।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुंदर नर्सरी झुग्गी में भी इन्होंने चुनाव से पहले झुग्गी टूरिज्म किया था और बाद में सब उजाड़ दी, ये लोग झुग्गीवासियों के दुश्मन हैं। ये चाहते हैं कि दिल्ली में सारी झुग्गियां तोड़ दी जाएं। इसलिए मैं दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों से कहना चाहता हूं कि इनसे सावधान रहें और इनके झांसे में न आएं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दिलीप पांडे, प्रवीण कुमार समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Election: दिल्ली में इस बार किसकी सरकार? सुनिये लक्ष्मी नगर की जनता की बेबाक राय
मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर आरोप
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी आज जिन झुग्गियों में जा रही हैं, यही लोग अगले साल वहां बुल्डोजर भेजेंगे। ये लोग उन झुग्गियों को तुड़वा देंगे। आप सुंदर नर्सरी की झुग्गियों को देख लें, यहां इन्होंने यही किया है। यहां हजारों लोग रहते थे और सैकड़ों झुग्गियां थीं, इन्होंने सब उजाड़ दीं। यहां भी पिछले साल बीजेपी ने चुनाव से पहले झुग्गी टूरिज्म किया था, झुग्गीवासियों से मिलने आए थे।
बीजेपी ने किया पलटवार
यह भी पढ़ें |
Attack on ED: दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर क्राइम से जुड़े मामले में पहुंचे थे अफसर
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा, ‘पिछले पांच महीनों से हमारे कार्यकर्ता इन झुग्गियों में जाकर निवासियों के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन पिछले 10 सालों में आप ने उनके लिए कोई काम नहीं किया। बहते सीवर और गंदे पानी से लेकर उनके रहने की स्थिति अच्छी नहीं है। आज आप हमारे दौरे को देखकर हताश होकर झुग्गियों में जा रहे हैं।’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने नर्सरी के स्थानीय निवासियों से ग्राउंड जीरो से बातचीत की लोगों ने बताया कि हमारे पास एमसीडी के पेपर हैं, डूसिब (शहरी आश्रय सुधार बोर्ड) में हमारी झुग्गी पंजीकृत है। डुसिब का कानून यह है कि जो झुग्गी 2006 से पहले बनी है उसको झुसिब ने सूचीबद्ध किया है। यह झुग्गियां तो 2006 से काफी पहले से बसी हुई हैं। हमारा यहां का राशन कार्ड और वोटर आईकार्ड है। इन्होंने हमारे साथ अन्याय किया है।
हमारी पूरी तरह से अनदेखी की गई है। झुग्गीवासियों ने बताया कि यहां पर कुछ झुग्गी माफिया भी सक्रिया है, झुग्गियां तो उजाड़ दी, लेकिन एक भूमाफिया आज भी यहां बड़े आराम से रह रहा है। उसे कोई हटाने वाला नहीं है बल्कि घेरकर उसको बड़ा प्लाट दिया जा रहा है। वहीं जब हम अपने प्लाट पर जाते हैं तो पुलिस वाले हमें मारते हैं, भगा देते हैं।