Delhi Polls: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, पढ़िये बागी कैलाश गहलोत की सीट पर किसे दिया टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आप ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम है। पार्टी ने नजफगढ़ सीट से तरुण यादव को मैदान में उतारा है। बता दें, बुधवार को ही तरुण यादव अपनी पार्षद पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। बता दें, नजफगढ़ सीट से कैलाश गहलोत दो बार के विधायक रह चुके हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली देहात के मजबूत चेहरे और समाजसेवी तरुण यादव और उनकी पत्नी मीना यादव ने बुधवार को पार्टी की सदस्यता ली थी। तरुण यादव नजफगढ़ क्षेत्र से पिछले कई सालों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। उनकी पत्नी मीना यादव पिछले दो बार से निर्दलीय पार्षद हैं। इस कारण उनकी पकड़ इस इलाके में जबर्दस्त मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Polls: Arvind Kejriwal ने चला 'Sanjeevini' दाव, देखिये Delhi के बुजुर्गों की राय
दूसरी लिस्ट में उतारे 17 नए चेहरे
बता दें, आप ने इससे पहले दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 17 नए चेहरे हैं। वहीं, 13 विधायकों को इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। दूसरी सूची में एक भी विधायक ऐसा नहीं है, जिसे वर्तमान सीट पर टिकट दिया गया हो। पार्टी ने दो वर्तमान विधायकों की सीट पर उनके बेटों को प्रत्याशी बनाया है। इसमें चांदनी चौक सीट से वर्तमान विधायक प्रह्लाद साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी और कृष्णानगर सीट से वर्तमान विधायक एसके बग्गा की जगह उनके पुत्र विकास बग्गा को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Politics: चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मिलेंगे केजरीवाल, बीजेपी पर लगाई आरोपों की झड़ी
पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम
इससे पहले 21 नवंबर को AAP ने 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। पार्टी अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने 16 विधायकों को इस बार अभी तक टिकट नहीं दिया है। इस तरह 51 प्रतिशत सीटिंग विधायकों को इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया है।