UP Board Exam: महराजगंज में 111 परीक्षा केंद्र, 72606 परीक्षार्थी; DM-SP ने दिये ये खास निर्देश

डीएन संवाददाता

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले महराजगंज के जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर कुछ खास निर्देश दिये। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

डीएम, एसपी ने की समीक्षा बैठक
डीएम, एसपी ने की समीक्षा बैठक


महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में 24 फरवरी से आरंभ होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए और परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों के साथ जीएसवीएस  इंटर कॉलेज में समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा बेहद अहम परीक्षा है और नकलविहीन परीक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में तैनात सभी अधिकारी सतर्क और सक्रिय रहें क्योंकि छोटी सी भी गलती परीक्षा की शुचिता को प्रभावित कर सकती है।

इसलिए सभी को विशेष रूप से संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय की भी व्यवस्था हो और परीक्षा कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि परीक्षा के एक दिन पहले सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर यदि कोई कमी हो तो ससमय ठीक करा लें।

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षकों को देने होगा 'नो रिलेशन सर्टिफिकेट'

डीएम-एसपी ने दिये कई निर्देश

जिलाधिकारी ने डीआईओएस को शुक्रवार तक कंट्रोल रूम को सक्रिय करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा के संदर्भ में जारी निर्देशों का अध्ययन ठीक से कर लें और सभी निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करें। इससे पूर्व डीआईओएस द्वारा सभी को सम्पूर्ण प्रक्रिया की और निर्देशों की जानकारी दी गई।

समीक्षा में उपजिलाधिकारी शिवाजी, प्राचार्य जीएसवीएस इंटर कॉलेज, सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

जानिए जनपद में कितने छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा 

यूपी बोर्ड परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का लगातार मैराथन समीक्षा जारी है। ऐसे में जनपद में कुल 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस दौरान 111, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 04 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव 2024 में किया था ये काम, अब दर्ज हुआ पोलिंग एजेंट पर मुकदमा

इसके अलावा इंटर में 32487 परीक्षार्थी तो हाई स्कूल में 40119 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

जिसमें 2 संकलन केंद्र सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज, आनंदनगर और महराजगंज इंटर कॉलेज, महराजगंज बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों से सभी उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस अभिरक्षा में संकलन केंद्रों तक पहुंचाई जायेंगी।










संबंधित समाचार