यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षकों को देने होगा 'नो रिलेशन सर्टिफिकेट'

डीएन संवाददाता

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों पर भी नकेल कसने की पूरी तैयारी ही रही है। ड्यूटी पर तैनाती के दौरान सर्टिफिकेट देना होगा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

कक्ष निरीक्षकों को देने होगा नो रिलेशन सर्टिफिकेट
कक्ष निरीक्षकों को देने होगा नो रिलेशन सर्टिफिकेट


महराजगंज: जिलाधिकारी  अनुनय झा की अध्यक्षता में 24 फरवरी से आरंभ होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा के को लेकर परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों/बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा की गई।

समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि 24 फरवरी से हाई स्कूल और इंटर की माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। कहा कि नकलविहीन परीक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। परीक्षा में तैनात सभी अधिकारी सतर्क और सक्रिय रहें क्योंकि छोटी सी भी गलती परीक्षा की शुचिता को प्रभावित कर सकती है।

इसलिए सभी को विशेष रूप से संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर पेय जल, साफ–सुथरे शौचालय की भी व्यवस्था हो और परीक्षा कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो।

यह भी पढ़ें | लक्ष्मीपुर रेंज में एक और तेंदुए की मौत, दो तेंदुओं की संदिग्ध मौत से वन विभाग कटघरे में

जिलाधिकारी ने सीएमओ को प्रत्येक सेंटर पर प्राथमिक उपचार की दवाओं के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी को तैनात करने का निर्देश दिया।
केंद्र व्यवस्थापकों को प्रत्येक केंद्र पर क्लॉक रूम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों से "नो रिलेशन सर्टिफिकेट" प्राप्त करने के लिए भी कहा गया है।उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट से एक–एक कर उनके केंद्रों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि यदि किसी केंद्र पर कोई समस्या है तो केंद्र व्यवस्थापक को लिखित में अवगत करा दें। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कक्ष सड़क से जुड़ा हुआ है, तो सुरक्षा हेतु खिड़कियों पर जाली आदि लगवा लें। उन्होंने संकलन केंद्रों पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगवाने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | Child Helpline 1098 की नियुक्तियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, ऑडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप

इस जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षा हेतु गठित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और केंद्रों पर स्थापित कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम एवं परीक्षा कक्षों को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। समीक्षा में सभी एसडीएम,  सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार