बंगाल एसटीएफ ने बांग्लादेश के आतंकी समूह के सदस्य को हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार किया
पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एक्यूआईएस के एक कथित सदस्य को पकड़ने के बमुश्किल एक हफ्ते बाद शनिवार को हावड़ा स्टेशन से बांग्लादेशी आतंकवादी समूह के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एक्यूआईएस के एक कथित सदस्य को पकड़ने के बमुश्किल एक हफ्ते बाद शनिवार को हावड़ा स्टेशन से बांग्लादेशी आतंकवादी समूह के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि कूचबिहार के दिनहाटा निवासी 40 वर्षीय आतंकवादी को व्यस्त रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया जिसके खिलाफ पिछले साल अगस्त में उत्तर 24 परगना के साशन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें |
हुगली से एक्यूआईएस का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मामला भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘वह अलकायदा सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों से जुड़ा रहा है। यह व्यक्ति पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादी संगठन के विस्तार का प्रभारी रहा है।’’
उन्होंने कहा कि एसटीएफ उससे यह पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है कि आतंकी गतिविधियों में और कौन शामिल है।
यह भी पढ़ें |
West Bengal Election Update: जानें 3 बजे तक बंगाल में हुए कितनी फीसदी मतदान
एसटीएफ ने पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दादपुर से ‘अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (एक्यूआईएस) के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया था।