छेड़खानी रोकने के लिए बंगाल के एक स्कूल का निर्देश, अलग-अलग दिन जाएंगे लड़के-लड़कियां स्कूल
छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बंगाल के एक सरकारी स्कूल की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है। स्कूल ने एक खास आदेश जारी किया है, जिसमें अब लड़के और लड़कियां दोनों ही अलग-अलग दिन स्कूल आएंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
कोलकाता: बंगाल में मालदा के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने छेड़खानी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये निर्देश जारी किए है। ये कदम अपराधों के बढ़ते मामले को देखते हुए उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: दबंगों ने स्वास्थ्य केंद्र पर आशा को पीटा, महिला ने एक को पकड़ा
यह भी पढ़ें |
West Bengal Elections: हमले और तनाव के बीच पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान जारी, देखें वोटिंग से जुड़ा ताजा अपडेट
मालदा के हबीबपुर क्षेत्र के गिरिजा सुंदरी विद्या मंदिर के फैसले पर प्रशासन ने एतराज जताया है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्रनाथ पांडे का कहना है कि छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्कूल को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होनें कहा है कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लड़कियां स्कूल आएंगी । तो मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लड़के स्कूल आएंगे।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में आरोपी को तमंचे के साथ पकड़ा
यह भी पढ़ें |
Bengal Elections: TMC नेता के घर पर मिली EVM और VVPATs, चुनाव आयोग ने किया सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड
इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने जांच के आदेश देते हुए इस निर्देश का विरोध किया है। उन्होनें कहा है कि इस तरह के किसी भी फैसले का समर्थन नहीं किया जा सकता। मामले में पूछताछ की जाएगी।