Karnataka Sex CD Scandal: जानिये क्या है वह सेक्स सीडी कांड, जिसमें फंसने पर कर्नाटक के मंत्री ने दे दिया इस्तीफा
सेक्स सीडी कांड में घिरे कर्नाटक सरकार में मंत्री रमेश जारकीहोली ने आखिरकार आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, इस सीडी कांड के बारे में
बेंगलुरू: महिला का यौन उत्पीड़न समेत सेक्स सीडी कांड में घिरे कर्नाटक सरकार में मंत्री रमेश जारकीहोली ने आखिरकार बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जारकीहोली के खिलाफ कल मंगलवार को इस मामले में केस दर्ज किया गया था। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने आज मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। येदियुरप्पा ने भी जारकीहोली के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और इसे अनुमोदन के लिये राज्यपाल को भेजा गया है।
हालांकि रमेश जारकीहोली ने अपने इस्तीफे में कहा है कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो सच से काफी दूर हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जतायी कि शीघ्र सच सामने आयेगा और वे निर्दोष पाये जाएंगे। उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की बात कही है। इस मामले में अब जांच जल्द शुरू होगी, जिसके बाद कथित सेक्स सीडी की असलियत सबके सामने आ सकती है।
यह भी पढ़ें |
कुमारस्वामी का इस्तीफे से इनकार, बागी विधायकों के वापस लौट आने का जताया भरोसा
कर्नाटक की सरकार में जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर एक महिला को नौकरी देने के नाम पर उसका यौन शोषण करने का आरोप है। को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश ने इससे जुड़ी एक सीडी जारी की थी। आरोप है कि मंत्री ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में महिला को नौकरी देने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया। सीडी सामने आने के बाद कर्नाटक की राजनीति में भूचाल आ गया था। इस सीडी के कुछ संपादित फुटेज कर्नाटक के स्थानीय टीवी चैनलों पर भी दिखाये गये। इसमें जारकीहोली एक अज्ञात महिला के साथ इंटीमेट होते नर आये। सीडी को कल्लाहल्ली ने ही रिलीज किया था। इस सीडी के सामने आने के बाद मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही थी।
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने कल मंगलवार को कथित यौन उत्पीड़ने को लेकर रमेश जारकीहोली के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। कल्लाहल्ली ने पुलिस-प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Karnataka: बीएस येदियुरप्पा का कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, बोले- मैं अग्निपरीक्षा से गुजरा
हालांकि खुद रमेश जारकीहोली समेत उनके संबंधियों ने नौकरी के बदले कथित यौन शोषण संबंधी इस सीडी को फर्जी बताया है। जारकीहोली का कहना है कि जांच में उन पर लगाये आरोप यदि सच साबित होते हैं तो वे हमेशा का लिये राजनीति से इस्तीफा दे देंगे।
रमेश जारकीहोली के भाई और भाजपा विधायक बालचंद्रन जारकीहोली ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। बालचंद्रन ने झूठा आरोप लगाने और सीडी जारी करने वालों के खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज करने की चेतावनी दी है। बालचंद्रन ने भी इस सीडी को भ्रामक और फर्जी करार दिया है।