Blast In Ordnance Factory: महाराष्ट्र के आयुध निर्माणी परिसर में विस्फोट में कर्मचारी की मौत
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित आयुध निर्माणी भंडारा परिसर में शनिवार सुबह हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित आयुध निर्माणी भंडारा परिसर में शनिवार सुबह हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई।
यह भी पढ़ें |
Blast In Mine: नवी मुंबई में खदान में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
यह भी पढ़ें: शिंदे सरकार ने मनोज जरांगे पाटिल की मांगे मानी, मराठा आंदोलन खत्म
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान अविनाश मेश्राम (52) के रूप में की गई है। विस्फोट के समय मेश्राम दिन की पहली पाली में काम कर रहे थे और वहां अकेले थे।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: सरकारी अस्पताल में 24 घंटे के दौरान 17 मरीजों की मौत, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुकमा में ‘आईईडी’ विस्फोट, डीआरजी का जवान घायल
घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। फैक्टरी के महाप्रबंधक से संपर्क नहीं हो सका है।