भीलवाड़ा: नवरात्र में 9 दिन तक 5100 अखंड दीपक, 800 टीन तेल, 120 फीट गुफा में मां वैष्णो का दरबार, जानिये और भी बातें
राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद में इस बार विशाल नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस बार के नवरात्र महोत्सव की कुछ खास बातें

भीलवाड़ा: जनपद में इस बार नवरात्र महोत्सव का भव्य और दिव्य आयोजन किया जायेगा। संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत द्वारा पहली बार हरिसेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामंडलेश्वर हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में विशाल नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस नवरात्र महोत्सव में 25 पंडित रात-दिन अखंड दीपकों की देखरेख करेंगे। सभी भक्तजन नवरात्र में सुख-समृद्धि के लिए अपने नाम का अखंड दीपक जला सकेंगे।
गुफा में सजेगा मां वैष्णोदेवी का दरबार
चैत्र माह में आने वाले नवरात्र व नवसंवत्सर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज पहली बार हरिशेवा धाम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज के सानिध्य में अनूठा आयोजन करने जा रहे हैं। इसके तहत आश्रम के प्रांगण में वाटरप्रूफ पंडाल में करीब 120 फीट की गुफा में मां वैष्णोदेवी का दरबार सजाया जाएगा। सर्व समाज के भक्तों की तरफ से पूरे नवरात्र में 5100 अखंड दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसके लिए करीब 800 टीन मूंगफली के तेल की खपत होगी। 25 पंडित इन दीपक की रात-दिन देखरेख करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Sharad Purnima: जानें शरद पूर्णिमा कब मनाई जायेगी, क्या है इसका महत्व
5100 अखंड दीपक जलेंगे
दीपक में रुई के बजाय लच्छे की बाती रखकर प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। भीलवाड़ा वासियों की समृद्धि के लिए 21 पंडित सम्पूर्ण नवरात्रि में नव दुर्गा का पाठ करेंगे। संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के अनुसार सर्व सनातन समाज की समृद्धि के लिए किए जा रहे इस आयोजन के तहत लगातार नौ दिन तक 5100 अखंड दीपक जलाए जाएंगे।
नवरात्र के पहले दिन सुबह हरिशेवा धाम स्थित पंडाल में विराजी मां वैष्णो देवी के समक्ष संत-महात्माओं व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पंडितों के मंत्रोचारण के बीच दोपहर 12.15 बजे घट स्थापना के साथ ही अलग-अलग भक्तों के नाम के 5100 दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। दिल्ली व आगरा के कलाकार गुफा व मां वैष्णोदेवी का दरबार सजाएंगे। मातारानी के भक्त वैष्णो देवी के दरबार व अखंड प्रज्जवलित दियों के दिनभर दर्शन कर सकेंगे।
1100 कन्याओं का होगा पूजन
यह भी पढ़ें |
Navratri Recipe: नवरात्रि के पहले दिन माता रानी को लगाए इस डिश का भोग, जानिए बनाने की आसान रेसिपी
नवरात्र के आखिरी दिन पूर्णाहुति पर मां वैष्णोदेवी के दरबार में 1100 कन्याओं का महामंडलेश्वर हंसराम महाराज व महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में पूजन किया जाएगा। पूजन के बाद भोजन कराकर चुनरी ओढ़ा फल व दक्षिणा दी जाएगी। पूर्णाहुति से पहले एक कुंडीय हवन होगा। पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ 21 जोड़ों द्वारा आहुति दी जाएगी।
अपने नाम का दीया जला सकते हैं भक्त
शहर में पहली बार मां वैष्णों देवी का दरबार सजाकर 5100 दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। नवरात्र में मातारानी के दरबार में अपने नाम दीपक जलाने के लिए श्रद्धालु अभी से महंत बाबूगिरी महाराज से संपर्क करने लगे हैं। एक जैसे मिट्टी के 5100 दीपक बनवाने के लिए भी कुम्भकारों से संपर्क किया जा रहा है। रुई के बजाय लच्छे की बाती काम लिए जाने का कारण, यह रुई के बजाय जल्द बन जाती है।