भीलवाड़ा: चुनावी जनसभा में सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण के आधार पर राजनीति करती है। अब हमारी सरकार पेपर लीक मामले पर कार्रवाई कर रही है। युवाओं के सपने को कभी कम नहीं होने देंगे चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो अब वह सलाखों के पीछे होगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चुनावी जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो हम जो भी वादा करते हैं उस वादे को पूरा करते हैं। यह भाजपा की और मोदी की सरकार है। मोदी के ऊपर पूरे देश की जनता का भरोसा है। मोदी जो कहते हैं वह करते हैं।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो भगवान श्री राम को काल्पनिक बताते भी हलफनामा दे दिया था और लिखा कि अयोध्या में राम जी पैदा ही नहीं हुए थे। कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण भी ठुकरा दिया था।  

प्रदेश मे हमारी सरकार जब सत्ता में आई तब हमने कहा था कि जो युवाओं के सपने को तोड़ने का काम किया है उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी । भारतीय जनता पार्टी है जो कहती है वह करती है।  मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल देखिये क्या बोले

इस दौरान सीएम भजनलाल की मौजूदगी में भीलवाड़ा शहर से विधायक अशोक कोठारी ने भाजपा को समर्थन दिया, प्रदेश के सहप्रभारी विजया राहटकर ने भाजपा से निष्काशित पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ,नगर परिषद के उपसभापति रामनाथ योगी, पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।       










संबंधित समाचार