Lok Sabha Election: भीलवाड़ा पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार दामोदर गुर्जर, देखिये क्या बोले कार्यकर्ताओं से

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने गुरूवार को भीलवाड़ा शहर का दौरा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारे गये दामोदर गुर्जर गुरूवार को भीलवाड़ा शहर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले यहां कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की गुटबाजी से दूर हटकर और एक होकर चुनाव लड़ने की अपील की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे भीलवाड़ा पहले भी कईं बार आये हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद जब वे यहां पहुंचे तो कार्यकर्ताओं और आमजन से मिल रहे समर्थन से वे बहुत उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर खास इंतजाम, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से क्या बोले डीएम और एसपी

दामोदर गुर्जर आगे कहा कि "मैं कोई राजनेतिज्ञ वाली बात नहीं करता हूं। मैं तो केवल एक जनता का सेवक हूं। मैं पहले पुलिस विभाग में था और जब से मैंने 2011 में नौकरी छोड़ी है ,तब से मेरा मन था कि मैं जनता की सेवा करूं।" 

दामोदर गुर्जर ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर बड़ी बात कही कि "भीलवाड़ा में लोकसभा के रूप में हम कमजोर रहे, मगर मेरा विश्वास है, जिस जोश और खरोश से लोगों में उत्साह है। मैं निश्चित रूप से यहां पार्टी को जिताने के लिए और पार्टी के मुल्यों को ऊपर करने के लिए आया हूं। मैने यहां पर महसूस किया है, कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और जो भी यह बात करता है वह अनावश्यक बात है।" 

यह भी पढ़ें | Bhilwara Loksabha: भीलवाड़ा से किसे देगी भाजपा लोकसभा का टिकट? चर्चाओं का बाजार गर्म

दामोदर गुर्जर ने कहा कि जो भाजपा सरकार 10 साल से काम कर रही है उसके कारण आमजनता परेशान है और भाजपा कभी आमजन के हित में नहीं सोचती है। हमारी सरकार में जितनी भी योजनाएं थी, वह पूरी दुनियां ने देखी थी। उन योजनाओं को आज बंद किया जा रहा है। मैं उन्हीं योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाउंगा। 
 










संबंधित समाचार