Bhilwara Loksabha: भीलवाड़ा से किसे देगी भाजपा लोकसभा का टिकट? चर्चाओं का बाजार गर्म
भाजपा हाईकमान ने शनिवार को देश की 195 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये। इनमें राजस्थान की 25 सीट में से 15 पर प्रत्याशी घोषित किये गये। इस लिस्ट में भीलवाड़ा सीट पर कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर:
नई दिल्ली: कपड़ों के कारोबार के लिए देश भर में अपना प्रमुख स्थान रखने वाला भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र इन दिनों चर्चा में है। वजह भाजपा की पहली बहुप्रतीक्षित लिस्ट में यहां के उम्मीदवार का ऐलान न होना।
कल देश की 195 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी ने घोषित कर दिये। इनमें राजस्थान राज्य की कुल 25 लोकसभा सीट में से 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
चर्चाओं का बाजार गर्म
वर्तमान में भीलवाड़ा सीट पर सुभाष बहेड़िया भाजपा के सांसद हैं। इस लिस्ट में भीलवाड़ा से किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। इसके बाद से ये चर्चा आम लोगों के बीच तेज हो गयी है कि क्या भाजपा हाईकमान इस बार किसी नये चेहरे को लोकसभा का कैंडिडेट घोषित करेगा या फिर एक बार फिर सुभाष बहेड़िया के नाम पर ही मुहर लगेगी।
जब इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ ने दिल्ली में अपने सूत्रों से बात की तो अंदर की खबर पता लगी कि इस बार उनका टिकट मुश्किल लग रहा है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बार यहां से किसी नये प्रत्याशी को उतारने का मन बना रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों के बीच सुभाष बहेड़िया बेहद लोकप्रिय हैं। 2019 के चुनाव में 6 लाख से अधिक वोटों से इन्होंने चुनाव जीता था। यह राजस्थान की सबसे बड़ी और देश की चौथी सबसे बड़ी जीत थी। इन्होंने कई बड़े काम यहां किये हैं। भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के मामले को संसद में प्रमुखता से उठाया था।
यह भी पढ़ें |
Bhilwara News: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर देखिये क्या बोले भीलवाड़ा के लोग
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट बहेड़िया 1996, 2014 और 2019 में लोकसभा के लिए चुने गए और 2003 में विधायक निर्वाचित हुए।
6 मार्च की बैठक में होगा फैसला
भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो भाजपा के केन्द्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 6 मार्च को होगी। इस बैठक में राजस्थान की शेष 10 सीटों के बारे में फैसला किया जायेगा।
ये कहना है भाजपा जिलाध्यक्ष का
इस बारे में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने भीलवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व टिकट देगा उसे हम लोग जीताकर लोकसभा में भेजने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में 15 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, भीलवाड़ा का टिकट नहीं हुआ घोषित
दावेदारों की लंबी सूची
डाइनामाइट न्यूज़ के भीलवाड़ा संवाददाता के अनुसार यदि सुभाष बहेड़िया का टिकट कटता है तो फिर कई प्रमुख दावेदार लाइन में खड़े हैं। इनमें पिछले साल भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनाये गये दामोदर अग्रवाल, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, नंदलाल गुर्जर, उम्मेद सिंह राठौड़ व एक अन्य प्रमुख नाम शामिल है। जिन पर दिल्ली में विचार चल रहा है।
कोठारी हो सकते हैं डार्क हार्स
इन सबके अलावा एक और चौंकाने वाला नाम चर्चा में है निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी का। ये इस बार के विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा शहर भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी को चुनाव हराकर निर्दल जीते थे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भीलवाड़ा में बाजी सुभाष बहेड़िया के हाथ लगती है या फिर किसी नये चेहरे के।