भीलवाड़ा: भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकली दलित दूल्हे की बिंदोली
राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार रात को दलित दूल्हे की बिंदोली पुलिस सुरक्षा के बीच में घोड़ी पर निकाली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: आजादी के 70 साल बाद भी दलित की घोड़ी पर बन्दोरी निकालना खतरे से खाली नहीं है। इसके मद्देनजर शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ के बड़ौदा गांव में गुरुवार की रात दलित समाज के दूल्हा-दुल्हन की बिंदोरी पुलिस और प्रशासनिक की मौजूदगी में निकाली गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गांव में पहली बार किसी दलित परिवार के दूल्हा-दुल्हन की बिंदोली घोड़ी पर निकाली गई। यह विशेष बरात जाहजपुर पंचायत समिति की शकरगढ़ ग्राम पंचायत की बड़ौदा गांव में गुरुवार रात निकली। बिंदोली में शकरगढ़, पंडेर, जाहजपुर और हनुमान नगर थाने की पुलिस तैनात थी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, मां और उसके दो बच्चों की मौत
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी, तहसीलदार रवि कुमार मीना, नायब तहसीलदार बनवीर सिंह राठौड़ ,जहाजपुर थाना प्रभारी नरपत राम बाना, शक्करगढ़ थाना प्रभारी ,हेमराज मीना ,गिरदावर नंदसिंह राजपूत, सांवरिया सालवी सहित 100 ज्यादा पुलिस के जवान मौजूद थे।
दरअसल दुर्गा लाल बलाई ने अपने बेटे और बेटी की शादी से पहले उनकी बिंदोली घोड़ी पर निकलवाने को लेकर 3 मई को जहाजपुर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में जिला कलेक्टर, डीजीपी, एससी आयोग सहित कई उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर बिंदौली पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में निकलाने की मांग की गई थी।
भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर रखी संग
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: थाने में आरोपी से नुचवाए दाढ़ी के बाल, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन
दूल्हे सुनील कुमार और दुल्हन चेना कुमारी ने घोड़ी पर बैठने से पूर्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका पढ़ी। इसके बाद ही वे घोड़ी पर सवार हुए।
इस दौरान अंबेडकर विचार मंच साहपुरा बूंदी, अजमेर देवली, कोटड़ी मांडलगढ़, शक्करगढ़, किशनपुरा सहित सेकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे। भीमराव अंबेडकर के जयकारों के बीच बरात गांव में घूमी। बैंड बाजो ओर डीजे की धुन पर नाचते गाते लोग चल रहे थे।