भीलवाड़ा: नारायण गुर्जर हत्याकांड को लेकर गुर्जर समाज का प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा में गुरुवार को गुर्जर समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: मांडल के कोली खेड़ा में कुछ दिन पहले हुए नारायण गुर्जर हत्याकांड को लेकर गुरुवार को दोपहर गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के नेतृत्व में समाज के सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन कर इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने, परिजनों को मुआवजा व नौकरी सहित उचित न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सीएम को भी इस मामले से अवगत करवाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: भीलवाड़ा में विवेक धाकड़ सुसाइड केस में नया मोड़, कलेक्ट्रेट पर उमड़ी भीड़, जानिये ये बड़ा अपडेट
पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि अगर 5 दिन में हमारी मांगे नहीं मानी गई तो गुर्जर समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
गौरतलब है कि जिले के माण्डल थाना क्षेत्र के कोलीखेड़ा गांव में पिछले दिनों नारायण गुर्जर की हत्या हो गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन मुख्य आरोपी हत्याकांड के दस दिन बाद भी पकड़ से बाहर है। इस पर गुर्जर समाज ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: भीलवाड़ा में बवाल, प्रदर्शन कर रहे सब्जी उत्पादक किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज