भीलवाड़ा: बकता बाबा मंदिर में महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया होली महोत्सव, देखिये खास वीडियो

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा के वेदराज पायक समाज महिला मंडल द्वारा तिलक नगर स्थित बकता बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाया होली महोत्सव। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: राजस्थान समेत देश और राज्य के सभी क्षेत्रों में होली के रंग उड़ने लगे हैं। रंगों का त्योहार होली के खास मौके पर वेदराज पायक समाज महिला मंडल द्वारा तिलक नगर स्थित बक्तता बाबा मंदिर में होली महोत्सव मनाया गया। यहां सभी लोग होली के गीतों पर झूमे और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बाधईयां दीं। 

यह भी पढ़ें | Jaljhulani Ekadashi: भीलवाड़ा में जलझूलनी एकादशी पर भक्ति रस डूबे श्रद्धालु

महिला मंडल एवं पायक समाज की महिलाओं ने होली महोत्सव का शानदार तरीके से आगाज किया। हर्षोल्लास के साथ यहां होली मिलन समारोह तथा फागोत्सव मनाया गया। सभी महिलाएं फाग और लहंगा चुन्नी में सज-संवर कर आई।

यह भी पढ़ें | Bhilwara: शराब का अड्डा बना बच्चों का स्कूल, बाउंड्री ना होने से घुस आते हैं बदमाश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कृष्ण और राधा का भेष आकर्षण का केंद्र रहा। समस्त महिला मंडल की सदस्यो ने भजन गाए साथ ही फूलों की होली खेली। 










संबंधित समाचार