Khesari Lal Meets Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव से खेसारी लाल ने की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल ने बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और  खेसारी लाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और खेसारी लाल


लखनऊ: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा प्रमुख से खेसारी लाल की इस मुलाकात को लेकर कई सियासी अटकलें भी लगाई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सपा प्रमुख ने खेसारी लाल से मुलाकात की एक फोटो अपने हैंडल से एक्स पर पोस्ट की है। इस फोटो में अखिलेश यादव और खेसारी लाल एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कलेक्‍ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी

सपा प्रमुख ने खुद अपनी और खेसारी लाल की फोटो शेयर करने के साथ एक पोस्ट भी लिखी है।

सपा प्रमुख ने इस पोस्ट में लिखा है कि “कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समाज को सही दिशा देने की क्षमता रखता है, इसके लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना सत्ता का कर्तव्य होता है।”

यह भी पढ़ें | Lucknow: अखिलेश यादव ने पुष्पेन्द्र यादव मामले में सरकार की भूमिका पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

यह पहली बार नहीं है, जब खेसारी लाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की हो। इससे पहले भी दोनों के बीच मुलाकातें होती रही है।

सपा प्रमुख और खेसारी लाल के बीच यह एक सौहार्दपूर्ण मुलाकात मानी जा रही है।










संबंधित समाचार