Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने सुबह सात बजे आला अधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह सात बजे विभिन्न विभागों सहित समस्त जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली अहम  बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली अहम बैठक


भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह सात बजे विभिन्न विभागों सहित समस्त जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक ली।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी 52 जिला प्रशासन, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगरीय विकास विभाग के अधिकारी, पीएचई विभाग के अधिकारी, ग्रामीण विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक में कानून व्यवस्था से चर्चा प्रारंभ की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने ली राजगढ़ और बड़वानी के आलाअधिकारियों की बैठक, जानिये ये अपडेट

गुना की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि अपराधियों को नेस्तनाबूद किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शिकार करने वालों  अवैध शराब का कारोबार करने वालों को पकड़ा जाए।

श्री चौहान ने कहा कि गुना की घटना से वे बेचैन हैं। किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा। अपराध नियंत्रण की शीघ्र ही पुनः समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि भोपाल से लेकर चौपाल तक पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने मिशन नगरोदय कार्यक्रम के आरंभ के दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 18 मई को विभिन्न हितलाभ दिए जायेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री रीवा में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन और मंशानुरूप प्राकृतिक खेती और फसलों के विविधीकरण को लेकर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें | ओलंपिक व एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ी मध्य प्रदेश में बनेंगे अधिकारी

पंचायतों के काम को लेकर उन्होंने जिला पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर, आजीविका मिशन की गतिविधियां, मनरेगा के काम, ग्रामीण आवास सहित जल संरचनाओं के निर्माण और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का विशेष रूप से ध्यान रखे। बैठक में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता पर भी चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि 16 मई को संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का वितरण 600 करोड़ रुपए किया जाएगा। 17 मई को प्रधानमंत्री आवास शहरी हितग्राहियों को गृह प्रवेश राशि 600 करोड़ और अन्य योजनाओं का प्रारंभ लगभग 12000 करोड़ का किया जाएगा। 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 1650 करोड़ का हस्तांतरण किया जाएगा।

19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को लाभ और प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। 20 मई को कायाकल्प अवार्ड का विभागीय कार्यक्रम रहेगा। 17 मई को मूंग दाल वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार