ओलंपिक व एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ी मध्य प्रदेश में बनेंगे अधिकारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार डिप्टी कलेक्टर आौर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पदस्थ करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार डिप्टी कलेक्टर आौर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में पदस्थ करेगी।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, कही ये बातें
शिवराज सिंह चौहान ने कल रात यहां खेल से जुड़े एक आयोजन में यह घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: ओबीसी आरक्षण को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जश्न का माहौल
उन्होंने खेलों के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि इसी तरह ओलंपिक और एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को उप निरीक्षक और 50 खिलाड़ियों को आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।(वार्ता)