Meerut SSP का बड़ा एक्शन, इस High Profile Case में SWAT टीम समेत 15 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

डीएन ब्यूरो

एसएसपी विपिन टाडा ने मेरठ पुलिस के 15 पुलिसकर्मियों को सुनील पाल अपहरण मामले में नाकामी पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विपिन टाडा, एसएसपी मेरठ (फाइल फोटो)
विपिन टाडा, एसएसपी मेरठ (फाइल फोटो)


मेरठ: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में देश-दुनिया में मेरठ सुर्खियों में रहा। कई दिनों तक दिल्ली-लखनऊ के सवाल-जवाब मेरठ पुलिस झेलती रही। अपहरण का मामला भी मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज हुआ। दिन-रात जांच-पड़ताल व छापेमारी में मेरठ पुलिस की दस से ज्यादा टीमें लगी रही। लंबे होमवर्क व कसरत के बाद उपलब्धियों की बात करें तो मेरठ पुलिस के हाथ खाली रहे।

मेरठ पुलिस के शिकार को बिजनौर पुलिस ले उड़ी। अभिनेता मुश्ताक खान व कामेडियन सुनीलपाल अपहरण में शामिल मुख्य आरोपित सुशांत चौधरी उर्फ लवी समेत दस में से आठ आरोपितों को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

15 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: पुलिस और वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, कछुआ तस्करी का पर्दाफाश

मेरठ पुलिस केवल एक आरोपित को गिरफ्तार कर सकी। जवाबदेही व फजीहत झेल रहे एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इसे बेहद गंभीरता से लिया। इसे जांच करने वाली टीम खासकर स्वाट टीम की नाकामी माना। नाराज एसएसपी ने दिए टास्क में फेल होने पर स्वाट टीम प्रभारी समेत सभी 15 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी की कार्रवाई से विभाग में सनसनी फैल गई है।

2 दिसंबर को कामेडियन सुनील पाल का मेरठ से अपहरण किया गया था। उन्हें एक इंवेट के बहाने मेरठ बुलाकर दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने बाइपास के होटल रंगरूट से अपहरण कर लिया था। सुनीलपाल से अपहरणकर्ताओं ने तीन दिसंबर को आठ लाख रुपये की फिरौती वसूली थी। इस रुपये से शहर के दो सर्राफ की दुकान से सोने के जेवरात खरीदे गए थे। सुनीलपाल ने मुंबई जाकर अपहरण का राजफाश किया था। सांताक्रुज थाने पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दोनों जनपद पुलिस की जांच में अपहरण में सुशांत चौधरी उर्फ लवी समेत दस लोगों के नाम सामने आए थे। इनकी गिरफ्तारी को दोनों ही जनपदों की टीम पूरी ताकत से जुटी थी। मेरठ पुलिस ने दस टीम का गठन किया था। स्वाट टीम को भी मुख्य आरोपित समेत सभी आरोपितों की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया था। हाईप्रोफाइल मामले में बिजनौर पुलिस लगातार मेरठ पुलिस को मात देती रही। मेरठ पुलिस के केवल अर्जुन कर्णवाल को ही गिरफ्तार कर सकी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: फिल्म देखने गई नवविवाहिता लापता, पुलिस की उदासीनता पर उठ रहे सवाल

बिजनौर पुलिस ने पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, अजीम, सैबुद्दीन, अंकित पहाड़ी, शिवा, शशांक, आलोक उर्फ गोला़ को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित लवी व उसके भाई शुभम को गिरफ्तार करना दोनों जिलों की पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बन गया था।










संबंधित समाचार