यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर मिलेगी आजीवन कारावास की सजा
योगी सरकार पीपर लीक मामले को लेकर सख्त हो चुकी है। दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास के साथ लगेगा इतने करोड़ का जुर्माना। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लाने को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पेपर लीक मामले में दोषी मिलने पर आजीवन कारावास के साथ एक करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा का प्रावधान होगा।
पूरे देश में चल रहे पीपर लीक मामले को लेकर यूपी सरकार भी एक्शन में दिख रही है। आपको बताते चलें कि यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा के साथ आरओ-एआरओ की परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर : लव जिहाद के दोषी को आजीवन कारावास
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पेपर लीक की वारदतों को रोकने के लिए योगी सरकार की कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 को मंजूरी दे दी है।
अध्यादेश के अनुसार पेपर लीक या अन्य कारणों से परीक्षा प्रभावित होती है तो उसपर खर्च की भरपाई सॉल्वर गैंग से वसूली जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी करने वाली कंपनियों और सेवा प्रदाताओं को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: गोंडा में हत्या अभियुक्तों को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों में सहमति दे दी गई है।