प्रतापगढ़: हत्या के दोषी आठ लोगों को आजीवन कारावास

डीएन ब्यूरो

प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत में वर्ष 2006 में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी आठ लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आठ लोगों को आजीवन कारावास
आठ लोगों को आजीवन कारावास


प्रतापगढ़: जिले की अदालत में वर्ष 2006 में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी आठ लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गोंडा में हत्या अभियुक्तों को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राकेश प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गौरी निवासी रामतूल मिश्रा का उनके ही गांव के निवासी राम प्यारे वर्मा से कृषि भूमि को लेकर विवाद था।

यह भी पढ़ें | प्रतापगढ़: कांस्टेबल सहित दो लोगों की हत्या के दो दोषियों को उम्रकैद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोर्ट ने युवक की पीटकर हत्या के मामले में आरोप सिद्ध होने पर आठ दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही प्रत्येक को आठ-आठ हजार का अर्थदंड लगाया है। नगर कोतवाली के रामपुर गौरी गांव (अब कोतवाली देहात) के रामतूल मिश्र के अनुसार गांव के राम प्यारे वर्मा से जमीन को लेकर रंजिश थी।










संबंधित समाचार